कुंभ मेला 2021, हरिद्वार हर की पैड़ी पर जल में देवताओं के पद चिन्हों की आहट, जनता मान रही चमत्कार |

कुंभ मेला 2021

हरिद्वार हर की पैड़ी पर जल में देवताओं के पद चिन्हों की आहट, जनता मान रही चमत्कार. वैसे तो संपूर्ण दुनिया में अलग-अलग देवी चमत्कार देखने में आते हैं परंतु साक्षात चमत्कार हरिद्वार हर की पेडी तीर्थ पर गंगा में बनी सीढ़ियों पर वास्तविक रूप से दिखाई दे रहा है लोगों में प्रकृति के इस चमत्कार को देखने की उत्सुकता लगातार बन रही है और लगातार ही वहां पर लोग उस पद चिन्ह के दर्शन कर रहे हैं पूजा-अर्चना का दौर भी जारी है |

कुंभ मेला 2021, हरिद्वार हर की पैड़ी पर जल में देवताओं के पद चिन्हों की आहट, जनता मान रही चमत्कार


वैसे हमारे शास्त्रों में पुराणों में यह भी कहा गया है की ब्रह्म मुहूर्त में यानी सुबह 4:00 बजे के आसपास जो ब्रह्म मुहूर्त बताया गया है उस दौरान सभी देवगण हर की पौड़ी पर स्नान करने आते हैं और जनता का मानना यह है कि उन्हीं के पद चिन्ह हरकी पैड़ी तीर्थ की सीडीओ पर बन गए हैं जो किसी भी प्रकार से मिट नहीं रहे हाथ से रगड़ने पर भी वह पद चिन्ह ज्यों के त्यों बने हुए हैं गंगा सभा के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी कि इन पद चिन्हों की जांच करवा कर ही कुछ कहना संभव होगा परंतु वह भी इसे मां गंगा का चमत्कार मान रहे हैं अमृत कुंड में इस प्रकार पदचिन्ह का निर्माण किस प्रकार हुआ यह बात उनकी भी समझ में नहीं आ रही है |

टिप्पणियाँ